Jharkhand Civil Court Recruitment 2025: झारखड राज्य इ मेट्रिक पास आवेदकों के लिए सिविल कोर्ट में सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती चतुर्थ वर्गीय पदों के लिए निकाली गयी है जिसके तहत हज़ारीबाग सिविल कोर्ट में चपरासी/आदेशपाल एवं चालक के कुल 19 पदों पर सीधी भर्ती किया जाना है।
आइये जानते है इस भर्ती का आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, वेतनमान और अन्य जानकारियां के बारे में। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025: Overview
Article | Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 |
Authority | Civil Court of Hazaribag |
Post Name | चपरासी/आदेशपाल एवं चालक |
Total Post | 19 |
Qualification | 10th Pass |
Job Location | Hazaribag, Jharkhand |
Mode of Apply | Offline |
Apply Start Date | 12 August 2025 |
Apply Last Date | 23 September 2025 |
Official Website | https://hazaribag.dcourts.gov.in/ |

Hazaribag Civil Court Recruitment 2025: Overview
पद का नाम | सामान्य | अनुसूचित जाति | पिछड़ा वर्ग | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | कुल पद |
---|---|---|---|---|---|---|
चपरासी / आदेशपाल | 08 | 03 | 02 | 04 | 01 | 18 |
चालक | 01 | 00 | 00 | 00 | 00 | 01 |
Age Limit
- Minimum Age 18 years
- Maximum Age 40 years
Education Qualification
- चपरासी / आदेशपाल:- इस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/संसथान से 10वीं /मैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- चालक:- आवेदक को 10वीं /मैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण तथा हल्के मोटर वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
Salary Details
क्र सं. | पद का नाम | वेतनमान |
---|---|---|
1 | चपरासी / आदेशपाल | 18,000-56,900/- (लेवल-1) |
2 | चालक | 19,900-63,200/- (लेवल-1) |
How to Apply
- आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मी. x 11 से.मी. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आबेदन-पत्र के साथ संलग्न हो।
- आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग की वेबसाइट https://hazaribag.dcourts.gov.in/ से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- आवेदन-पत्र के प्रपत्र ‘क’ एवं ‘ख’ के प्रारूप को पृथक पन्नों में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी में भरें जो स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो। आवेदक प्रपत्र ‘ख’ को स्वहस्तलिखित प्रति में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र ‘ख’ की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य कण्डिकाएँ आवेदक स्वयं भरें।
- लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
- उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उपरोक्त वांछित सूचनाएँ किसी प्रकार से अपूर्ण होने पर अथवा वांछित प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं रहने पर उम्मीदवार का आवेदन किसी भी समय रद्द कर दिया जायेगा और तत्संबंधी किसी भी प्रकार का पत्राचार अमान्य होगा।
- उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हजारीबाग को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 23.09.2025 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
- आवेदक का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षा / साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगा, उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें:- Jharkhand JSSC ANM Vacancy 2025 [3181 Post] Apply Online
आवेदन भेजने का पता:-
प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, हज़ारीबाग़, झारखण्ड
Important Links
Download Application | Click Here![]() |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Related FAQ’s
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 Total Post ?
19
Jharkhand Civil Court Recruitment Apply Last Date ?
23 September 2025
Jharkhand Civil Court Recruitment 2025 Eligibility ?
10th Pass