Jharkhand Rojgar Mela 2025 | 20 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला 850 पदों पर युवाओं के लिए बड़ा मौका

Jharkhand Rojgar Mela 2025:झारखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में 20 अगस्त को रांची में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10:30 बजे से सर्कुलर रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर परिसर में आयोजित होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विभागीय सूचना के अनुसार रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेंगी और करीब 850 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी जिसके लिए पदों के अनुरूप रिक्त सीटों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है । इनमें 8वीं पास से लेकर मास्टर डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर रहेगी। चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक मासिक वेतन दी जाएगी।

Jharkhand Rojgar Mela 2025: Overview

ArticleJharkhand Rojgar Mela 2025
DepartmentEmployment Exchange Office, Ranchi
Total Post850
Who Can ApplyMale and Female
Rojgar Mela Date20 August 2025
LocationCircular Road Ranchi
Registration ProcessOnline/Offline
Registration FeeNil
Official Websitewww.jharniyojan.jharkhand.gov.in
Jharkhand Rojgar Mela 2025
Jharkhand Rojgar Mela 2025

आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को नजदीकी नियोजनालय में या ऑनलाइन jharniyojan.jharkhand.gov.in एवं www.ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र, एक सेट छायाप्रति, बायोडाटा की दो प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना है कि पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को अनिवार्य है। निदेशालय ने स्पष्ट किया पुनः निबंधन की आवश्यकता नहीं है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 Years
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 50 Years

आवेदन शुल्क

रोजगार मेला में किस भी पद के लिए आवेदन देने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि आप भी इस मेला में शामिल होना चाहते है तोआप किसी भी पद के लिए निशुल्क आवेदन दे सकते है।

शैक्षणिक योग्यता

योग्यता 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास रखी गयी है वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए इक्छुक है वह अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पदों के अनुरूप उम्मीदवारों को उनको योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

Jharkhand Rojgar Mela Post Details

DistrictDatePost Details
Ranchi20.08.2025Check Now

यह भी पढ़ें:-

Important Links

Online RegistrationClick HereNew icon
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Jharkhand Rojgar Mela 2025 Date?

20 August 2025

Leave a Comment